Poem For Mom
सोचूँ तो कितनी सारी बातें हैं
ढेरों खट्टी-मीठी यादें हैं
Birthday हो या कोई त्योहार
नए कपड़े-जूते मिलते हर बार
वो custard की मलाई मेरे लिए निकालना
वो सेंवई की खीर हर बार बनाना
बारिश हो तो गरम पकोड़े
गर्मी में आपका mango milkshake
Chinese, sandwich, burger, pizza
हर weekend खाने का था अलग मज़ा
आपकी English थी weak
हमसे बोला अच्छे से सीख
मेरे ज़िद करने पर teddy bear ख़रीदना
दोस्तों के साथ Mahabaleshwar जाने की permission देना
बाबूजी से हमारी छोटी-बड़ी बातें मनवाना
Late night की permission दिलवाना
अपने Daddy और भैया की हो आप favourite
आपके पीहर की हर बात रखते हो secret
पर आपका mood judge कर पाना always था मुश्किल
छोटी सी बात पे टूट जाता है आपका दिल
आपके expectations पे खरा उतरना था कठिन
पर दीदी और मैंने बनाया उसे मुमकिन
हर परिस्थिति का किया है आपने डटके सामना
सिखाया मुझे आत्मनिर्भर होके जीना
माँ,
हर छोटी-छोटी मुश्किल में दिया है आपने साथ
जीवन की हर कठिनाई में बँटाया है आपने हाथ
अभी भी share करती हूँ आपके साथ हर बात
Follow करती हूँ आपने बताया हुआ path
लेनी हो चद्दर, diamonds या बर्तन
चाहिए मुझे आपका opinion
मसाले, पापड़ हो या अचार
हर चीज़ में चाहिए आपका विचार
There is so much जो आपसे पाया है
जीवन जीने का attitude आप ही से आया है
हर चुनौती का सामना करना आपने सिखाया है
कभी give up ना करना आपने ही बताया है
आज जो हूँ, आप ही से हूँ
आपकी और बाबूजी की परछाईं हूँ
आप दोनों ने जो पाठ पढ़ाए
Life में हैं मैंने अपनाए
Aditi,
ReplyDeleteThanks for this. As someone who has lost his mother few days, saying that it brought tears to the eyes will be just an amenity. Keep writing. I shall be reading it as often as I can. I don't write that great stuff as you do but you're welcome to read my ramblings.
Aman....
PS: I got your blog reference from a tweet of yours.